
-
कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने दी पत्रवार्ता में जानकारी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.5 – देश के स्वाधिनता संग्राम में शहीद हुए अनेकों हुतात्माओं को आदरांजलि व सलामी देने के साथ ही नई पीढी को देशभक्ति की प्रेरणा देने हेतु आगामी 9 अगस्त को अगस्त क्रांति दिवस के उपलक्ष्य में प्रात: 9 बजे क्रांति मशाल मोर्चा निकाला जायेगा. जिसके तहत शहर के विभिन्न इलाकों से बडी संख्या युवक-युवती मोटर साईकिल पर सवार होकर हाथों में राष्ट्रध्वज लिये नेहरू मैदान में एकत्रित होंगे और नेहरू मैदान से मशाल मार्च की शुरूआत होगी. इसके साथ ही अगस्त क्रांति दिवस पर कांग्रेस द्वारा निबंध स्पर्धा सहित अन्य विविध उपक्रम भी आयोजीत किये जायेंगे. इस आशय की जानकारी कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत द्वारा यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में दी गई है.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कंपाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलायी गई पत्रकार परिषद में बताया गया कि, नेहरू मैदान से निकलने के बाद यह मशाल मार्च रेलवे पुलिया से होते हुए जयस्तंभ चौक पर पहुचेगा. जहां पर महात्मा गांधी के पुतले का अभिवादन करते हुए राजकमल चौक पर आयेगा. राजकमल चौक पर भव्य क्रांतिज्योती प्रज्वलित की जायेगी. साथ ही प्रा. किशोर फुले द्वारा उपस्थितों को 9 अगस्त एवं क्रांति दिवस का महत्व समझाया जायेगा. इस पुरे कार्यक्रम में जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, विधायक सुलभा खोडके, पूर्व मंत्री सुनील देशमुख, पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले सहित शहर कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी, कांग्रेस पार्षद, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयुआई तथा सेवादल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित रहेंगे. इस आयोजन हेतु जयस्तंभ चौक पर स्थित महात्मा गांधी पुतला परिसर को फुलों से सजाया जायेगा. एवं राजकमल चौक पर भव्य पंडाल लगाते हुए वहां स्वाधीनता संग्राम की यादें ताजा करनेवाला विशाल फ्लेक्स लगाया जायेगा. साथ ही शहर के विभिन्न चौक-चौराहोें पर स्वाधीनता संग्राम की जानकारी देनेवाले बडे-बडे बैनर लगाये जायेंगे. इन सभी कार्यक्रमों के आयोजन व नियोजन हेतु शहर कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत की अध्यक्षता में एक समिती नियुक्त की गई है. जिसमें पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले, पूर्व शहराध्यक्ष किशोर बोरकर सहित संजय वाघ, मनोज भेले व विनोद मोदी का समावेश किया गया है. जिनके द्वारा आयोजन की रूपरेखा तय की जा रही है.
इसके अलावा अगस्त क्रांति दिवस के उपलक्ष्य में शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा ‘देश के स्वाधीनता संग्राम में कांग्रेस पार्टी का योगदान’ विषय पर निबंध स्पर्धा का आयोजन किया गया है. जिसमें 15 से 25 वर्ष आयुवाले शालेय व महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं तथा युवक-युवती हिस्सा ले सकते है. इस हेतु 15 अगस्त से पहले 1000 से 1200 शब्दों का हस्तलिखित निबंध शहर कांग्रेस कार्यालय में पहुंचाना होगा. पश्चात 20 अगस्त को स्व. राजीव गांधी जयंती दिवस के उपलक्ष्य में विजेता स्पर्धकों के नाम घोषित किये जायेंगे तथा प्रथम पुरस्कार 11 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 7 हजार रूपये तथा तृतीय पुरस्कार 5 हजार रूपये प्रदान किया जायेगा. साथ ही कुछ चुनिंदा निबंधों को अखबारों के जरिये भी प्रकाशित किया जायेगा. इस स्पर्धा में निबंधों का परीक्षण प्रा. सुभाष गवई, प्रा. डॉ. मोना चिमोटे तथा वरिष्ठ पत्रकार शशिकांत ओहले द्वारा किया जायेगा.