अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९– इस समय बंगाल की खाडी के वायव्य हिस्से में करीब 6 किमी की उंचाई पर चक्रावाती हवाएं सक्रिय है. जिसकी वजह से बंगाल की खाडी में कम दबाववाला क्षेत्र निर्माण हुआ है. जो अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिम वायव्य दिशा से होते हुए मध्य भारत की ओर बढेगा. इस वजह से विगत दो दिनों से विदर्भ के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो रही है और रविवार को अमरावती शहर सहित जिले में बिजली की तेज गडगडाहटों के साथ मूसलाधार बारिश हुई. अपरान्ह करीब 1 बजे बारिश की हल्की फुआरे बरसी और बारिश ने कुछ देर का विश्राम लिया. जिसके बाद तीन-साढे तीन बजे के आसपास बादलों की तेज गडगडाहट होने लगी. साथ ही झमाझम बारिश भी शुरू हो गई. जिसकी वजह से मौसम पूरी तरह सर्द हो गया. स्थानीय मौसम वैज्ञानिक अनिल बंड के मुताबिक यह स्थिति आगामी 4 सितंबर तक बनी रह सकती है.