चिखलदरा/दि.२- कोरोना की वजह से बीते पांच माह से मेलघाट क्षेत्र में आनेवाला चिखलदरा का पर्यटन क्षेत्र पूरी तरह से बंद था. लेकिन १ सितंबर से मेलघाट का पर्यटन क्षेत्र धीरे-धीरे खुलने लगा है. जिससे यहां पर छोटा मोटा व्यवसाय करनेवाले व्यावसायिकों ने संतोष जताया है. यहां बता दें कि सतपुड़ा पर्वत श्रृंखलाओं में बसे मेलघाट को प्रकृति की सुंदरता की विरासत मिली है. वहीं यहां पर व्याघ्र प्रकल्प रहने से पर्यटन को चार चांद लग रहे है. प्रतिवर्ष लाखों की तादाद में पर्यटक व्याघ्र प्रकल्प में जंगल सफारी करने के लिए आते है. लेकिन कोरोना महामारी ने पूरे पर्यटन क्षेत्र पर ग्रहण लगाने का काम किया है. छोटे-छोटे व्यवसाय बंद पड़ जाने से छोटे व्यवसायियों पर भूखमरी की नौबत आन पड़़ गयी थीं. इतना ही नहीं तो पर्यटन क्षेत्र पर भी इसका असर पड़ रहा था. तकरीबन पांच माह बाद चिखलदरा में बंद पड़ा पर्यटन शुरू कर दिया गया हे. अब सरकार ने नई गाइडलाईनस दी है. जिसके अनुसार १ सितंबर से अनेक बातें शुरू की जा रही है. चिखलदार में पर्यटन को शर्तों के अधिन रहकर अनुमति दी गई है. वहीं पर्यटकों का भी चिखलदरा में आवागमन शुरू हो चुका है.