मुख्य समाचारविदर्भ

ताड़ोबा में पर्यटक को हार्टअटैक

चंद्रपुर/दि.2- ताड़ोबा जंगल सफारी करते समय तीव्र हृदयाघात के कारण मुंबई से आए पर्यटक की मृत्यु हो गई. उनका नाम केशव रामचंद्र बालगी (71) है. वह मुंबई के कालाआंबा परिसर के निवासी थे. परिवार सहित जंगल सफारी के लिए आए थे. पर्यटन मार्गदर्शक और वाहन चालक ने तत्काल बालगी को मासलबु के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. वैद्यकीय अधिकारी ने उन्हें मृत करार दिया. कोलारा वन परिक्षेत्र अधिकारी पी.एन. चव्हाण ने बताया कि ताड़ोबा प्रशासन ने मृत पर्यटक के परिजन को धीरज बंधाकर सांत्वना दी.

Back to top button