मुख्य समाचारविदर्भ

ट्रैवल कंपनी के नाम पर टूरिस्ट को चोट

शैबा और फरात जहां पर केस दर्ज

वर्धा/ दि. 1- धोखेबाज नित नये फंडे अपनाते हैं. गर्मी की छुट्टियों में परिवार सहित पर्यटन पर निकले यहां के एक व्यक्ति से प्रॉड हो गया. पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं पर केस दर्ज कर जांच शुरू की है.
शिकायत के अनुसार बोरगांव के मनोज कोळणुरकर ने शिमला, मनाली के लिए ड्रीम हॉलीडेज कंपनी के पास प्रति दंपत्ति 16400 रूपए जमा कराए. दो कपल की यात्रा बुक की. पर्यटन पर जाने से दो दिन पहले आरोपी शैबा बिन हक ने 11 हजार रूपए की डिमांड की. वह न देने पर टूर रद्द होने की धमकी दी. मनोज ने वह रकम दर्ज खाते में भेजी. दंपत्ति दिल्ली पहुंचे. वहां उन्होंने शैबा को फोन किया. उत्तर नहीं मिला. किसी महिला ने फोन उठाया और तुरंत काट दिया. यह दंपत्ति किसी तरह मनाली पहुंचा. वहां से फोन लगाने पर शैबा ने पैसे लौटाने समय मांगा. कथित ट्रैवल कंपनी ने अभी पैसे नहीं लौटाए है. जिससे मनोज ने पुलिस की शरण ली.

 

Related Articles

Back to top button