अमरावती के पर्यटकोें को हुआ ताडोबा में जंगल के राजा का दर्शन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.14 – गत रोज अमरावती शहर निवासी कुछ यार-दोस्त पर्यटन करने के लिहाज से ताडोबा के जंगल पहुंचे. जहां पर उन्हें टी-7 नामक मादा बाघ सहित उसके तीन शावकों को देखने का सौभाग्य मिला. पर्यटकोें का यह दल गत रोज जब मोहाली गेट से जंगल सफारी हेतु जीप में सवार होकर सुबह 6.30 बजे आगे बढा तो ताडोबा अभयारण्य के भीतर प्रवेश करने के बाद सुबह 8.30 बजे एक जलस्त्रोत के पास उन्हें टी-7 तारा बाघिन सहित उसके तीन शावक दिखाई दिये. जिसमें से एक शावक करीब 15 से 20 मिनट तक इस पोखर में बडे आराम से पानी पी रहा था. वहीं अन्य दो शावक व तारा बाघिन तुरंत ही नजरों से ओझल हो गये थे.
पर्यटकों के इस दल में प्रगती मेडिकल के संचालक संजय शेलके सहित विक्रांत खोरडे, अजय ढोरे, मंगेश मेहरेकर, डॉ. लक्ष्मीकांत खंडागले, उदय जलतारे, विवेक ठोकल, डॉ. रेड्डी, सचिन रहाटे, विजय खत्री, शैलेश देशमुख व गुल्हाने साहब का समावेश था. इन सभी पर्यटकों को गाईड द्वारा बताया गया कि, पोखर पर दिखाई दे रहा शावक करीब सवा दो वर्ष की आयु का है और ढाई वर्ष की आयु पूर्ण कर लेने के बाद वह अपनी मां से अलग होकर अपना स्वतंत्र अधिवास बनायेगा.