अमरावती/दि.३०– दर्यापुर तहसील में आनेवाले येवदा में सरकारी जगह पर बड़े पैमाने पर रेत का संग्रह रचकर रखा गया था. उक्त रेती पर येवदा के पटवारी कासारकर ने घटनास्थल जाकर पंचनामा किया. इसके बाद इसकी रिपोर्ट तहसील प्रशासन के पास भेजी गई है. लेकिन अब तक रेत का संग्रह करनेवाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है. वहीँ आज उक्त रेत तस्कर को नदी पात्र से अवैध रूप से रेती की तस्करी करने पर कार्रवाई की गई. पता चला है कि येवदा के इंदिरानगर में रहनेवाले प्रतिक बोदडे आज अपनी ट्रैक्टर ट्राली नंबर एमएच-२७/एल-४९३० से वडनेरगंगाई के नदी पात्र से अवैध रूप से रेती की तस्करी कर रहा था. गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की और अवैध रूप से रेती भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा. यह कार्रवाई येवदा पुलिस थाने के निरीक्षक के मार्गदर्शन में पीएसआई पाटिल, संजय रायबोले, ज्ञानेश्वर घरडे, अर्जुन मुंडे, संतोष्ज्ञ वालशिंदे ने की.