अमरावतीमुख्य समाचार

व्यापारी को ऑनलाइन ८० हजार से ठगा

  • गुगल पे के रुपए रिफंड कराने के नाम पर बेवकूफ बनाया

  • रेवसा रोड अमरावती की घटना, सायबर पुलिस ने किया अपराध दर्ज

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६ – गुगल पे(GOOGLE PAY) के माध्यम से रुपए ट्रान्सफर न होने पर कस्टमर केअर से संपर्क साधा गया तब कस्टमर केअर पर उपलब्ध मोबाइल धारक ने नोटीफिकेशन पर क्लिक करने का कहकर एक व्यापारी के बैंक खाते से करीब ८० हजार रुपए ऑनलाइन निकालकर धोखाधडी की. यह घटना रेवसा रोड, अमरावती में घटी. इस शिकायत पर सायबर सेल पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है. सायबर सेल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेवसा रोड अमरावती के ट्रान्सपोर्ट व्यवसायी आनंदभूषण अरुण वानखडे (३०) ने सायबर सेल पुलिस में दी शिकायत में बताया कि कल शाम ५.३० बजे उन्होेंने गुगल पे के व्दारा पेमेंट किया. मगर वह स्नसेस न होने के कारण आनंद वानखडे ने गुगल पर कस्टमर केअर का नंबर खोजकर फोन किया तब अज्ञात मोबाइल नंबर धारक ने आनंद वानखडे को रुपए रिफंड करने का बहाना बनाकर एक नोटीफिकेशन भेजी और उसे क्लिक करने को कहा. शिकायतकर्ता आनंद वानखडे ने वैसा ही किया, मगर वानखडे के बैंक खाते से ऑनलाइन ७९ हजार ८६० रुपए निकाल लिये गए. इस शिकायत पर सायबर सेल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ दफा ४१९, ४२०, सहधारा ६६ (डी), ६६ (सी), सूचना तकनीकी ज्ञान कानून के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की.

Related Articles

Back to top button