
नागपुर/दि.25– क्रिप्टो करंसी में निवेश करने पर रकम डबल करने का झांसा देकर चार लोगों ने व्यापारी से 1 करोड 60 लाख रुपए ठग लिए. अंबाझरी थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार आरोपियों में चर्चित झाम बिल्डर का भी समावेश है. शिकायतकर्ता विनोद गुप्ता (57, वर्धमान नगर) है.
पुलिस ने गुप्ता की शिकायत पर आरोपी किशोर हंसराज झाम (58, राजाबक्षा), देवांश किशोर झाम (राजाबाक्षा), संतोष अंबादास लांडे और मंगल तिवारी के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है. विनोद गुप्ता और किशोर झाम की पहचान बढने के साथ अच्छी मैत्री हो गई. विनोद को इम्प्रेस करने झाम ने अपना उमरेड रोड पर बन रहा बंगला भी दिखाया. झाम ने बताया कि क्रिप्टो में उन्हें 1 करोड रुपए की कमाई हुई है. छह माह में पैसे डबल हो जाते हैं. गुप्ता ने भरोसा रखकर झाम को समय-समय पर पैसे देते हुए 1 करोड 60 लाख दे दिए. किंतु कोई फायदा उन्हें लौटाया नहीं गया. ऐसे ही उनकी रकम भी नहीं दी गई. बार-बार मांगने पर जवाब दिया गया कि कंपनी बंद हो गई है. सभी ने हाथ खडे कर दिए फिर गुप्ता को जान से मारने की भी धमकी दी.