मुख्य समाचार

कल सुबह ७ से ११ तक ध्वजारोहण हेतु आवागमन की छूट

अपना संभ्रम दूर करें

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१४ – आजाद भारत का सबसे बडा त्यौहार स्वाधिनता दिवस, १५ अगस्त के उपलक्ष्य में कल पूरे जिले में सुबह ७ से ११ बजे तक ध्वजारोहण हेतु आवागमन की छूट दी गई है. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते शनिवार को घोषित कफ्र्यू रहता है लेकिन ध्वजारोहण को देखते हुए यह छूट दी गई है. जिला प्रशासन ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान केवल आवागमन की छूट रहेगी जबकि मार्केट व दुकानें सभी बंद रखना होगा.
इसी तरह अगले रविवार यानि २२ अगस्त को भी सभी दुकानें बंद रखना होगा तथा कफ्र्यू जारी रहेगा. इस दिन गणेश चतुर्थी है.

Back to top button