अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में यातायात के नियमों की धज्जियां उडाने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस विभाग की ओर से दंडात्मक कार्रवाई करना तेज कर दिया गया है. जिसके चलते यातायात विभाग के राजस्व में इजाफा हो रहा है. बीते 1 जनवरी से 14 दिसंबर तक यातायात विभाग ने 80 हजार केसेस दर्ज कर 1 करोड 5 लाख 99 हजार 700 रुपयों का दंड वसूला है. जो बीते साल की तुलना में सर्वाधिक है.
यहां बता दें कि शहर में यातायात नियमों का कडाई से पालन नहीं करने वाले वाहन धारकों के खिलाफ यातायात विभाग के पूर्व व पश्चिम शाखा की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. ट्रीपल सीट, नो पार्किंग, बगैर नंबर गाडी चलाने वाले, लाइसेंस एवं वाहनों के दस्तावेज नहीं रखने वाले हेल्मेट का उपयोग नहीं करने वाले वाहन धारकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है. पूर्व व पश्चिम यातायात विभाग की ओर से बीते 1 जनवरी से 14 दिसंबर तक 80 हजार 478 केसेस दर्ज किये गए. जिसमें से यातायात विभाग ने 1 करोड 5 लाख 99 हजार 700 रुपयों का दंड वसुला गया. जबकि वर्ष 2019 में यातायात विभाग की ओर से 42 हजार 978 मामले दर्ज किये गए थे. जिसमें 92 लाख 89 हजार 200 रुपयों का जुर्माना वसूला गया था. इस बार देखा जाए तो कोरोना काल में भी 37 हजार 500 केसेस ज्यादा सामने आये है. जिससे यातायात विभाग की तिजोरी में करोडों का राजस्व जमा हुआ है.
-
1 जनवरी से 14 दिसंबर तक के आंकडे
वर्ष 2019 2020 घट/वृध्दि
कसेसे 42,978 80,478 37,500
दंड 92,89,200 1,05,99,700 13,10500