बडनेरा स्टेशन पर ट्रेनों का आवागमन, फिर भी सन्नाटा
अनेकों ट्रेने 30 जून तक बंद करने का असर
अमरावती/प्रतिनिधि दि. 11 – कोरोना संसर्ग की श्रृंखला तोडने के लिए राज्य सरकार ने 15 मई तक कडा लॉकडाउन घोषित किया है, लेकिन इससे पहले ही राज्य के अधिकांश शहरों में विशेषकर मुंबई, पुणे और नागपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या ज्यादा बढ जाने के कारण 21 ट्रेनों को 30 जून तक रद्द किया गया है. उसी में ट्रेनों में केवल आरक्षित सीटों पर ही सफर करने की अनुमति और उसी में कोरोना के बढते संक्रमण के कारण अधिकांश लोगों ने आरक्षण रद्द कर दिया है. परिणाम स्वरुप बडनेरा रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेने तो रुक रही है, लेकिन ट्रेनों में यात्रियों की भीड नहीं रहने के कारण रेलवे स्टेशन पर भी सन्नाटा छाया हुआ है. बडनेरा यह जंक्शन रेलवे स्टेशन है. जिससे कभी इस रेलवे स्टेशन से दिनभर में दर्जनों ट्रेनों का आवागमन था वह अब दिनभर में 2 से 3 गाडियों पर आ पहुंचा है.
रेलवे बोर्ड ने 10 मई से राज्य के महत्वपूर्ण 21 जोडी रेलगाडियां रद्द करने से नागपुर-भुसावल मार्ग पर स्थित यात्रियों को इसका झटका लगा है. अचानक 30 जून तक गाडियां रद्द हो जाने से आरक्षण टिकट रिफंड लेने के लिए भीड बढ चुकी है. अमरावती रेलवे स्टेशन से फिलहाल एक भी ट्रेन नहीं चल रही है. जिससे यहां सन्नाटा छाया हुआ है. इस मॉडल रेलवे स्टेशन पर रेल कर्मचारी, सुरक्षा रक्षकों के अलावा कोई भी दिखाई नहीं देता. इसी दौरान जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने 15 मई तक जिले में कडा लॉकडाउन घोषित किया है. जिससे केवल निकाला हुआ आरक्षण टिकट रद्द करने के लिए रेल खिडकियों पर पैसे लेने के लिए लोगों की भीड देखी जा रही है. अमरावती-मुंबई, अमरावती-तिरुपति, अमरावती-सुरत यह गाडियां बंद है. बडनेरा रेलवे स्टेशन से हावडा-मुंबई मेल,एक्सप्रेस, गीतांजली एक्सप्रेस, अहमदाबाद-चेन्नई नवजीवन एक्सप्रेस यह गाडिया शुरु है. लेकिन इन ट्रेनों में सफर करने यात्री नहीं के बराबर रहने से बडनेरा रेलवे स्टेशन पर इन दिनों विरानी छायी हुई है.