अमरावतीमुख्य समाचार

यातायात पुलिस निरीक्षक ने सड़क पर उतरकर की जनजागृति

अमरावती शहर पुलिस का अनूठा उपक्रम

अमरावती/दि.२६ – किसी भी आपदा की घड़ी में पुलिस विभाग की ओर से नागरिकों को समुपदेशन करने के लिए अलग-अलग प्रयोग किए जाते है. कोरोना के दौर में पुलिस प्रशासन की ओर से नागरिकों को अपने-अपने तरीके से मार्गदर्शन किया जा रहा है. वहीं शहर यातायात पश्चिम शाखा के पुलिस निरीक्षक किशोर सूर्यवंशी ने कोरोना से बचाव हेतू नागरिकों में जनजागृति करने के लिए एक नई अनूठी योजना अमंल में लायी है. पीआई किशोर सूर्यवंशी ने सोमवार की शाम जयस्तंभ चौक में अपने दलबल के साथ रास्ते पर उतरकर गीत गाकर लोगों को कोरोना से बचाने का संदेश दिया. पीआई किशोर सूर्यवंशी के इस उपक्रम की विविध स्तरों पर से सराहना की जा रही है.
यहां बता दें कि कोरोना का कहर जारी रहने से पुलिस दल पर बंदोबस्त का कडा तनाव बढ़ गया है. शहर पुलिस विभाग २४ घंटे बंदोबस्त में व्यस्त होने पर भी नागरिकों में जनजागृति करने का अनेक उपाययोजनाएं चलायी जा रही है. पुलिस आुक्तलय, प्रत्येक पुलिस थाने के अलावा शहर के प्रमुख इलाकों में नागरिकों को सूचनाओं का पालन करने की अपील की जा रही है. वहीं पोस्टर्स लगाकर, वाहन द्वारा माईक के जरिए अनाउंस करने, वरिष्ठ नागरिक सेल द्वारा घर में अकेले रहनेवाले बुजुर्गों की समय-समय पर स्वास्थ्य की खबर लेने जैसे अनेक उपाययोजनाएं चलायी जा रही है. वहीं यातायात पश्चिम विभाग के पुलिस निरीक्षक तथा प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त किशोर सूर्यवंशी ने नागरिकों का समुपदेशन करने के लिए अनूठी आयडिया अमल में लायी. पीआई सूर्यवंशी को बचपन से ही गीत गुन गुनणाने की आदत है. उनका आवाज भी काफी अच्छा है. काम में से थोडी राहत मिली कि वे गाने गाकर अपना और सहयोगियों की थकान दूर करने का काम आरंभ किया है. सोमवार को पीआई किशोर सूर्यवंशी ने अपने दलबल के साथ जयस्तंभ चौक में नाकाबंदी कर रखी थीं. नाकाबंदी के दौरान सूर्यवंशी ने साऊंड सिस्टम पर कोरोना जनजागृति को लेकर गीत गाते हुए लोगों को कोरोना से खुद को बचाने का संदेश दिया. विशेष बात यह रही कि फिल्मी गीतों की धुन पर कोरोना को लेकर गीत भी उन्होंने तैयार किया. इस मार्ग से गुजरनेवाले लोगों ने पीआई किशोर सूर्यवंशी के अनूठे उपक्रम की सराहना भी की.

Related Articles

Back to top button