अमरावतीमुख्य समाचार

यातायात पुलिस कर्मी की सर्तकता से टला खुनी संघर्ष

नाबालिग को चाकू के साथ पकडा

अमरावती/दि.१३-शहर के शेगांव नाका चौक में मंगलवार की शाम महिला यातायात पुलिस कर्मचारी की सर्तकता से युवकों के बीच चल रहा विवाद खुनी संघर्ष में होते-होते टल गया. महिला पुलिस कर्मचारी ने १७ वर्षीय नाबालिग को चाकू के साथ पकडकर थाने में लाया.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम ६ से ६.३० बजे के करीब चार से पांच युवकों में शेगांव नाका परिसर में विवाद चल रहा था. इस दौरान शेगांव नाका परिसर में पूर्व यातायात शाखा की महिला पुलिस कर्मचारी पूनम यादव ड्युटी पर तैनात थी. जब उसे चार से पांच युवक विवाद करते हुए दिखाई दिए तो वे वहां पर पहुंची और उनको समझाने की कोशिश की. इसी बीच एक १७ वर्षीय नाबालिग भी विवाद में शामिल था, वह हाथ में चाकू लेकर दूसरे युवक की पेट में चाकू घोंपने की फिराक में था, तभी महिला यातायात पुलिस कर्मी ने सुझबुझ दिखाकर नाबालिग को पकड़कर गाडगेनगर थाने में लाया. नाबालिग के पास से चाकू जब्त कर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई. वहीं घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर युवकों का झगडा भी सुलझाया.
गाडगेनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button