अमरावती/दि.१५ – शिरखेड़ पुलिस ने रविवार को मोर्शी से अमरावती हाईवे रोड के लेहगांव चौक में नाकाबंदी कर मालवाहक वाहन से ६ मवेशियों को छुड़ाया. इस कार्रवाई में ६ बैलों व मालवाहक समेत ३ लाख ६ हजार रुपयों का माल जब्त किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार शिरखेड पुलिस मोर्शी से अमरावती हाईवे रोड के लेहगांव चौक पर आने और जानेवाले वाहनों की पड़ताल कर रहे थे. इस दौरान मालवाहक नंबर टीएस-१२ यूसी-५२३२ लेहगांव के पास पहुंचा. तब मालवाहक की तलाशी ली गई. इस दौरान मालवाहक में ६ बैलों को निर्दयता से बांधकर रखा हुआ था. इन ६ बैलों को कत्तलखाने में कटाई के लिए ले जाया जा रहा था. जिसके बाद मालवाहक चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया. वहीं पुलिस ने ६ बैलों को मालवाहक से छुडाकर केकतपुर के सिद्धबाल हनुमान संस्थान गौरक्षण में लाया. वहां पर बैलों के चारे और पानी का प्रबंध किया गया. यह कार्रवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी के मार्गदर्शन में शिरखेड थाने के निरीक्षक केशव ठाकरे, पुलिस कर्मचारी मनोज टप्पे, अनूप मानकर, छत्रपति करपते, रामेश्वर इंगोले, उमेश कुंभेकर, अमीत आवारे, दीपक गवई, विजय वंजारी, विनोद परतेकी ने की.