
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१४ – महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल ने चालक कम वाहक पद की भरती प्रक्रिया पिछले वर्ष अमल में लायी. अमरावती एसटी महामंडल में इस दौरान 25 लोगों का प्रशिक्षण पूर्ण हुआ था औेेर 66 परीक्षार्थी उत्तीर्ण होने के बाद भी लॉकडाउन के कारण उनका प्रशिक्षण अधर में लटक गया था. नियुक्ति मिले 25 कर्मचारियोें की सेवा लॉकडाउन से खंडित की गई. वहीं 66 प्रशिक्षणार्थी आज भी प्रशिक्षण की प्रतीक्षा में है. लॉकडाउन के बाद वे आर्थिक समस्या का सामना कर रहे है. पिछले आठ महिने से उनके पास कोई रोजगार नहीं. पहले जो काम कर रहे थे, एसटी में नियुक्ति के कारण आज वह काम भी वे छोड चुके है. 66 का प्रशिक्षण अधूरा रहा. चालक कम वाहक पद की भरती रहने से दोनोें ही प्रशिक्षण पूर्ण हुए बगैर उन्हेें नियुक्ति नहीं मिल रही है. वे आज भी प्रशिक्षण की प्रतीक्षा में है.