अमरावतीमुख्य समाचार

दुर्घटनाग्रस्तों की जान बचाने का हुआ प्रशिक्षण

यातायात पुलिस विभाग का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – किसी भी सडक हादसे का शिकार होने के बाद घायल लोगों की जान बचाने हेतु किसी तरह प्रथमोपचार किया जाये, इसे लेकर शहर यातायात पुलिस विभाग द्वारा एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें कई विशेषज्ञ डॉक्टरों ने यातायात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को घायलों की जान बचाने हेतु किये जानेवाले उपायों को लेकर प्रात्यक्षिक दिखाते हुए प्रशिक्षण दिया.
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में गेटलाईफ अस्पताल के अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. खालिद जमील व डॉ. भूषण सगणे ने यातायात पुलिस महकमे के अधिकारियों व कर्मचारियों को बताया कि, सडक हादसे में घायल किसी भी व्यक्ति की जान बचाने हेतु उसे अस्पताल ले जाने से पहले किस तरह से प्राथमिक उपचार किये जाने चाहिए, ताकि अस्पताल ले जाये जाने तक उसकी जान को बचाया जा सके. इस प्रात्यक्षिक में विक्रांत देशमुख, राजेश डोरलीकर, प्रांजली मोहोड ने भी सहयोग किया. इस अवसर पर यातायात पुलिस विभाग के पुलिस निरीक्षक अवचार व प्रवीण काले, पुलिस उपनिरीक्षक पुंड, राऊत, मनीष करपे, मनिष सहारे, शंकर बावनकुले, संजय कडू, दत्ता डिवरे, शाम मुसले, पवन तिवारी, बंटी कासदेकर, कैलास राठोड, रोहित पाल, सचिन करंजकर, सुनील तांबे व अजय कविठकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button