नाशिक रोड पर तीन घंटे रोकी गई ट्रेनें!
खेरवाडी में मुसाफिर से मारपीट

नाशिक /दि. 5- नाशिक रोड होकर मुंबई की तरफ जानेवाली तीन यात्री गाडीयों को आज सुबह एक यात्री से मारपीट की घटना के बाद यहां तीन घंटे तक अडा देने का समाचार है. खबर में बताया गया कि, नाशिक पुलिस की दखल से हमलावर आरोपियों को पकडा गया और उसके बाद ट्रेने भी आगे रवाना कर दी गई. नाशिक रोड जीआरपी से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि, खेरवाडी में ट्रेनें कुछ देर के लिए रोकी गई थी. फिर आगे बढा दी गई.
उधर समाज माध्यमों पर दावा किया गया कि, व्यक्तिगत झगडे में ट्रेन में सवार एक व्यक्ति को बुरी तरह पीटा गया. जिसके बाद लोगों ने ट्रैक पर आकर ट्रेनें रोक दी. नाशिक रोड जीआरपी ने सुबह 10 बजे की घटना के बाद हस्तक्षेप किया और विवाद रोका. जख्मी को अस्पताल में भर्ती किया गया है. उल्लेखनीय है कि, मुंबई जानेवाली ट्रेनों में बडी संख्या में महायुति समर्थक कार्यकर्ताओं के पूरे राज्य से जाने के कारण उन्हें मुंबई पहुंचने की जल्दी थी. जबकि नाशिक रोड की घटना ने उनका सफर विलंब से कर दिया.