अमरावती/दि.31- नरखेड रेल लाइन के चांदुर बाजार तथा मोर्शी के बीच के स्टॉप रिद्धपुर में ट्रेन को स्टॉपेज दिए जाने के निर्देश रेलवे बोर्ड ने आज जारी किए. इस संदर्भ में राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे ने मांग उठाई थी. पिछले वर्ष 8 मार्च को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर महानुभव पंथ की काशी के रुप में प्रसिद्ध रिद्धपुर में रेलवे स्टेशन के विकास और वहां से गुजरती पैंसजर एवं मेमू ट्रेनों को स्टॉपेज देने की विनती की थी. उसे मान्य कर लिया गया है. रेलवे कमर्शियल यातायात के उपनिदेशक सुमित सिंह ने आज निर्देश जारी कर दिए हैं. उल्लेखनीय है कि रिद्धपुर में शीघ्र ही मराठी भाषा विश्वविद्यालय आरंभ हो रहा है. रेलवे बोर्ड ने सांसद डॉ. बोंडे के अनुरोध पर वहां स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के भी निर्देश दिए है. जल्द ही रिद्धपुर स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढेगी.