ग्रामीण पुलिस के 1 पीआई, 18 एपीआई व 9 पीएसआई का तबादला
प्रशासकीय तबादलों का एसपी कार्यालय ने किया आदेश जारी
अमरावती /दि.17– आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय निर्वाचन आयोग व पुलिस महासंचालक कार्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के चलते ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत 1 पीआई, 18 एपीआई व 9 पीएसआई के तबादले का आदेश जारी किया गया, जिसके तहत तबादला किये गये सभी अधिकारियों को अलग-अलग स्थानों से ग्रामीण पुलिस नियंत्रण कक्ष से अटैच कर दिया गया है. इसमें उन अधिकारियों का समावेश है. जो या तो अपने पैतृक स्थान पर पदस्थ थे, या फिर विगत 4 वर्षों के दौरान एक ही स्थान पर 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके है.
तबादला किये गये अधिकारियों में चांदूर रेल्वे के पीआई सतीश पाटिल, परतवाडा के एपीआई संदीप चव्हाण, सरमसपुरा के एपीआई राहुल जाधव, रहीमापुर के एपीआई नीलेश देशमुख, अचलपुर के एपीआई प्रशांत गिते, अंजनगांव सुर्जी की एपीआई सुलभा राउत, दर्यापुर की एपीआई सुमिता चोरघे, मोर्शी के एपीआई विष्णु पांडे, चांदूर रेल्वे की एपीआई प्रियंका चौधरी, दत्तापुर के एपीआई रविंद्र बारड, तिवसा के एपीआई दादाराव कोपनर, चांदूर रेल्वे के एपीआई मनोज सुरवाडे, चांदूर बाजार के एपीआई निखिल निर्मल, अचलपुर के एपीआई संजय खंडारे, दर्यापुर के एपीआई मंदारपुरी, दत्तापुर की एपीआई कविता फुसे, मोर्शी की एपीआई शुभांगी थोरात, तिवसा की एपीआई माधुरी उंबरकर एवं वरुड की एपीआई शीतल निमजे तथा अचलपुर के पीएसआई अतिक अहमद खान, हुसैन खान, शिरखेड के पीएसआई प्रमोद खरबडे, चांदूर रेल्वे के पीएसआई साहेबराव ठावरे, तलेगांव के पीएसआई दादाराव पंधरे, तिवसा के पीएसआई राजेश पांडे, खोलापुर के पीएसआई ओंकार सोलंके, माउली जहागीर के पीएसआई प्रभाकर हंबर्डे, चांदूर रेल्वे की पीएसआई मनीषा सामटकर एवं कुर्हा के पीएसआई प्रदीप पवार का समावेश है. इन सभी अधिकारियों को ग्रामीण पुलिस नियंत्रण कक्ष में स्थलांतरीत किया गया है.