अमरावती रेंज में 14 पुलिस निरीक्षकों के तबादले
आगामी लोकसभा चुनाव के चलते लिया गया निर्णय
* अमरावती ग्रामीण से 3 का बाहर तबादला, बाहर से 4 पीआई अमरावती ग्रामीण में
अमरावती /दि.16– आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय निर्वाचन आयोग तथा पुलिस महासंचालक कार्यालय की ओर से जारी दिशादर्शक निर्देर्शों के अनुसार अमरावती परिक्षेत्र अंतर्गत विशेष पुलिस महानिरीक्षक डॉ. छेरिंग दोरजे द्वारा गत रोज अमरावती रेंज के 14 पुलिस निरीक्षकों के तबादले किये गये. जिसके तहत अमरावती ग्रामीण पुलिस में पदस्त 3 पुलिस निरीक्षकों को संभाग के यवतमाल, अकोला व बुलढाणा जिलों में भेजा गया है. वहीं यवतमाल व अकोला से 2-2 ऐसे कुल 4 पुलिस निरीक्षकों का तबादला अमरावती ग्रामीण पुलिस विभाग में किया गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार अमरावती ग्रामीण से गोपाल उंबरकर का यवतमाल, सुरेंद्र बेलखडे का अकोला व हेमंत ठाकरे का बुलढाणा जिला पुलिस में तबादला किया गया है. वहीं यवतमाल से प्रशांत मसराम व सुरेश मस्के तथा अकोला से नितिन देशमुख व प्रदीप सिरस्कर को अमरावती ग्रामीण पुलिस में ट्रान्सफर किया गया है. इसके अलावा यवतमाल से जगदीश मंडलवार को बुलढाणा, अजित जाधव को अकोला व प्रविण नाचनकर को बुलढाणा, अकोला से महेंद्र कदम को यवतमाल तथा बुलढाणा से अनिल बेहरानी व दिनेश झांबरे को यवतमाल एवं प्रमोद उलेमाले को अकोला भेजा गया है.
उपरोक्त पुलिस निरीक्षकों के तबादले संबंधित आदेश को जारी करते हुए विशेष पुलिस महानिरीक्षक डॉ. छेरिंग दोडजे ने सभी घटक प्रमुखों को इस आदेश की जानकारी संबंधित पुलिस अधिकारियों को तत्काल देते हुए उन्हें तुरंत कार्यमुक्त करने का निर्देश दिया है. साथ ही तबादला किये गये पुलिस अधिकारियों को कार्यमुक्त करते समय पर्यायी व तबादले पर आने वाले पुलिस अधिकारियों का इंतजार किये बिना नई नियुक्तिवाले स्थान पर अपना पदभार संभालने हेतु निर्देशित किया गया है. इसके अलावा यह चेतावनी भी दी गई है कि, तबादला आदेश के बाद जो पुलिस कर्मी नई नियुक्ति वाले स्थान पर उपस्थित नहीं होंगे अथवा रुग्ण निवेदन देंगे उनके खिलाफ अनुशासन भंग की कार्रवाई की जाएगी.
* 32 एपीआई व 28 पीआई का भी तबादला
इसके साथ ही अमरावती रेंज में 32 निशस्त्र सहायक पुलिस निरीक्षकों तथा 28 निशस्त्र पुलिस उपनिरीक्षकों का भी तबादला किया गया है. जिसके तहत अमरावती ग्रामीण से 15 एपीआई व 14 पीएसआई अन्य जिलों में भेजे गये है. वहीं अन्य जिलों से 13 एपीआई व 13 पीएसआई अमरावती ग्रामीण पुलिस में तबादले पर बुलाये गये है.
तबादला किये गये एपीआई स्तर के अधिकारियों में अमरावती ग्रामीण पुलिस के स्वप्निल ठाकरे, विनायक लंबे, मिलिंद सरकटे, ईश्वर वर्गे, पंकज दाभाडे, नरेंद पेंदोर, सूरज तेलगोटे, विशाल पोलकर, प्रवीण वेरुलकर, आशीष चेंचरे, चंद्रकला मेसरे, गीता तांगडे, प्रकाश तायडे, सारिका राउत व वर्षा खर्चान, यवतमाल पुलिस के राहुल सेजव, स्वप्निल विराले, नीलेश गोपालचावडीकर, राजीव हाके, भरत चापाइतकर, सतीश खेडेकर, अमोल सांगले, श्रीकांत कडू, अभय चौथनकर, आनंदराव पिंगले, अकोला पुलिस के किशोर वानखडे, बुलढाणा पुलिस के प्रवीण मानकर, धीरज बांडे, सागर भास्कर, राहुल जंजाल व शरद आहेर तथा वाशिम पुलिस के प्रशांत जाधव का समावेश है. इसी तरह तबादला किये गये पीएसआई स्तर के अधिकारियों में अमरावती ग्रामीण पुलिस के देवेंद्र मेसकर, संजय कोहले, अनिल कविटकर, प्रदीपसिंह चव्हाण, वसंत शिंदे, शुद्धोजन नितनवरे, राजकुमार मोहोड, अजय मेश्राम, संजय उदासी, राजू इंगले, मो. तस्लीम शेख गफुर, धीरज राजुरकर, अश्विनी राईबोले व प्रतिभा मेश्राम तथा यवतमाल के नरेंद्र मानकर, गुणवंत गोटे, विजय राठोड, राजू झाडे, शिवराज पवार, अनिल सकवान, दुर्गाप्रसाद मिश्रा, प्रदीप कांबले, सूरज काले, सुरेश शिंदे, गजानन शिंदे, हरिहर गोरे, सविता कुवारे व महादेव धंदरे का समावेश है.
* 32 एपीआई व 28 पीआई का भी तबादला
इसके साथ ही अमरावती रेंज में 32 निशस्त्र सहायक पुलिस निरीक्षकों तथा 28 निशस्त्र पुलिस उपनिरीक्षकों का भी तबादला किया गया है. जिसके तहत अमरावती ग्रामीण से 15 एपीआई व 14 पीएसआई अन्य जिलों में भेजे गये है. वहीं अन्य जिलों से 13 एपीआई व 13 पीएसआई अमरावती ग्रामीण पुलिस में तबादले पर बुलाये गये है.
तबादला किये गये एपीआई स्तर के अधिकारियों में अमरावती ग्रामीण पुलिस के स्वप्निल ठाकरे, विनायक लंबे, मिलिंद सरकटे, ईश्वर वर्गे, पंकज दाभाडे, नरेंद पेंदोर, सूरज तेलगोटे, विशाल पोलकर, प्रवीण वेरुलकर, आशीष चेंचरे, चंद्रकला मेसरे, गीता तांगडे, प्रकाश तायडे, सारिका राउत व वर्षा खर्चान, यवतमाल पुलिस के राहुल सेजव, स्वप्निल विराले, नीलेश गोपालचावडीकर, राजीव हाके, भरत चापाइतकर, सतीश खेडेकर, अमोल सांगले, श्रीकांत कडू, अभय चौथनकर, आनंदराव पिंगले, अकोला पुलिस के किशोर वानखडे, बुलढाणा पुलिस के प्रवीण मानकर, धीरज बांडे, सागर भास्कर, राहुल जंजाल व शरद आहेर तथा वाशिम पुलिस के प्रशांत जाधव का समावेश है. इसी तरह तबादला किये गये पीएसआई स्तर के अधिकारियों में अमरावती ग्रामीण पुलिस के देवेंद्र मेसकर, संजय कोहले, अनिल कविटकर, प्रदीपसिंह चव्हाण, वसंत शिंदे, शुद्धोजन नितनवरे, राजकुमार मोहोड, अजय मेश्राम, संजय उदासी, राजू इंगले, मो. तस्लीम शेख गफुर, धीरज राजुरकर, अश्विनी राईबोले व प्रतिभा मेश्राम तथा यवतमाल के नरेंद्र मानकर, गुणवंत गोटे, विजय राठोड, राजू झाडे, शिवराज पवार, अनिल सकवान, दुर्गाप्रसाद मिश्रा, प्रदीप कांबले, सूरज काले, सुरेश शिंदे, गजानन शिंदे, हरिहर गोरे, सविता कुवारे व महादेव धंदरे का समावेश है.