अमरावतीमुख्य समाचार

१६ पुलिस अधिकारियों का तबादला

सीपी ने निकाले आदेश

अमरावती/दि.२२-पुलिस आयुक्तालयय अंतर्गत आनेवाले पुलिस थाना क्षेत्र में एक ही पुलिस थाना व शाखा में कार्यरत अधिकारियों द्वारा अपना कार्यकाल पूरा करने पर सीपी डॉ. आरती सिंह ने पुलिस अधिकारियों का इधर से उधर तबादला किया है. इस संबंध के आदेश पुलिस आयुक्तालय की ओर से आज निकाले गए.
तबादले किए गए पुलिस अधिकारियों में राजापेठ पुलिस थाने के प्रभारी पुलिस निरीक्षक किशोर सूर्यवंशी को यातायात शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात शाखा प्रशासन का अतिरिक्त कामकाज/ पुलिस निरीक्षक, गाडगेनगर थाना क्षेत्र के पीआई मनीष ठाकरे का राजापेठ थाने का प्रभारी निरीक्षक, वलगांव के प्रभारी थानेदार आसाराम चोरमोले को गाडगेनगर थाने का प्रभारी निरीक्षक, नियंत्रण कक्ष के पुलिस निरीक्षक देवेंद्रसिंह ठाकुर का वलगांव थाना का प्रभार, वलगांव के पुलिस निरीक्षक बाबाराव अवचार का पूर्व यातायात शाखा का प्रभार, खोलापुरी गेट के पुलिस निरीक्षक गजानन तामटे का खोलापुरी गेट का प्रभार, शहर यातायात शाखा के पुलिस निरीक्षक प्रवीण काले को पश्चिम शहर यातायात शाखा का प्रभार, खोलापुरी गेट के प्रभारी पीआई अतुल घारपांडे को महिला सेल का प्रभार, सीसीटीएनएस के प्रभारी पीआई सीमा दातालकर को सायबर थाने का प्रभार, सिटी कोतवाली पुलिस के प्रभारी पीआई शिवाजी बचाटे को आर्थिक अपराध शाखा का प्रभार, शहर यातायात शाखा पश्चिम के प्रभारी पीआई राहुल आठवले का सिटी कोतवाली, सायबर थाने के एपीआई रविंद्र सहारे का खोलापुरी गेट, गाडगेनगर के एपीआई मनीष वाकोडे का वलगांव, क्यूआरटी के पीआई कपिल मिश्रा का सायबर, अपराध शाखा के पुलिस उपनिरीक्षक आशीष देशमुख का वलगांव और नांदगांव पेठ के पुलिस उपनिरीक्षक राम कदम को नियंत्रण कक्ष में भेजा गया है.

Back to top button