महाराष्ट्रमुख्य समाचार

20 वरिष्ठ अधिकारियों के स्थानांतरण

सुजाता सौनिक गृह विभाग में सचिव

* संजीव जायसवाल म्हाडा में
* मुंढे का एक माह के अंदर ट्रांसफर
मुंबर्ई./दि.3- प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त रखने राज्य सरकार ने शुक्रवार को 20 बड़े अफसरान के तबादले किए. मुख्य सचिव की पत्नी सुजाता सौनिक को गृह विभाग में सचिव बनाया गया है. जबकि श्रीनिवास को एक बार फिर धारावी पुनर्विकास प्रकल्प का विशेष कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया. संजीव जायसवाल को म्हाडा का उपाध्यक्ष बनाया गया है. बेस्ट के प्रबंध संचालक के रुप में विजय सिंघल की नियुक्ति की गई है.
* अधिकारी और नई नियुक्ति
सुजाता सौनिक (गृह), श्रीनिवास (धारावी पुनर्विकास), लोकेशचंद्र (महावितरण), राधिका रस्तोगी (नियोजन), संजीय जयस्वाल (म्हाडा), आय.ए. कुंदन (अल्पसंख्यांक), आशिष शर्मा (नगरविकास-2), विजय सिंघल (बेस्ट), डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार (शक्कर आयुक्त), अंशू सिन्हा (ओबीसी), अनुप यादव (महिला व बालकल्याण), तुकाराम मुंढे (मराठी भाषा), अमित सैनी (जलजीवन मिशन), डॉ. माणिक गुरसाल (मेरिटाईम बोर्ड), कादंबरी बलकावडे (महाऊर्जा), शंतनु गोयल (सिडको सहव्यवस्थापकीय संचालक).

Related Articles

Back to top button