अमरावतीमुख्य समाचार

ग्रामीण पुलिस विभाग के 33 अधिकारी के तबादले

संबंधित पुलिस थाने की तत्काल जिम्मेदारी संभालने के आदेश

  • पुलिस अधिक्षक डॉ.हरि बालाजी एन ने जारी की सूची

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३१– प्रशासकीय कारण व विनंती आवेदन के तहत ग्रामीण पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिस निरीक्षक, सहायक पुलिस निरीक्षक, पुलिस उपनिरीक्षक, ऐसे 35 अधिकारियों के तबादले किये गए है. उन्हें तत्काल संबंधित पुलिस थाने की जिम्मेदारी संभालने के आदेश ग्रामीण पुलिस अधिक्षक डॉ.हरि बालाजी एन ने जारी किये है.
धारणी पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस निरीक्षक लहु खेमा मोहंडुले का तबादला पुलिस अधिक्षक के वाचक के रुप में किया गया है. जिला विशेष शाखा में कार्यरत पुलिस निरीक्षक सुनील किनगे का चांदूर बाजार पुलिस थाने में प्रभारी अधिकारी के तौर पर तबादला हुआ है. नियंत्रण कक्ष में कार्यरत पुलिस निरीक्षक प्रमेश आत्राम को दर्यापुर में प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी. अदालत पैरवी में कार्यरत पुलिस निरीक्षक गोपाल उंबरकर नांदगांव खंडेश्वर के प्रभारी अधिकारी बने. दर्यापुर में कार्यरत पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे स्थानीय अपराध शाखा में प्रभारी अधिकारी के रुप में जिम्मेदारी सौंपी है. पुलिस अधिक्षक के वाचक पुलिस निरीक्षक सुनील वायदंडे जिला यातायात विभाग में प्रभारी अधिकारी बने. माहुली जहांगिर के थानेदार हेमंत ठाकरे को जिला विशेष शाखा में प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी. चांदूर बाजार के थानेदार उदयसिंह सालुंके नियंत्रण कक्ष का काम संभालेंगे. येवदा के थानेदार बालकृष्ण पावरा आवेदन शाखा की जिम्मेदारी निभायेंगे, वरुड के थानेदार मगन मेहते कोर्ट पैरवी का काम देखेंगे. दर्यापुर के सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन इंगले रहिमापुर के प्रभारी अधिकारी बने. चांदुर बाजार के सहायक पुलिस निरीक्षक दिपक वलवी को ब्राह्मणवाडा थडी के प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई. दत्तापुर के सहायक पुलिस निरीक्षक मिलिंद सरकटे बेनोडा के प्रभारी अधिकारी बने. रहिमापुर के सहायक पुलिस निरीक्षक जमील शेख सरमसपुरा के प्रभारी अधिकारी, दर्यापुर के सहायक पुलिस निरीक्षक नरेंद्र डंबाले पथ्रोट के प्रभारी अधिकारी, ब्राह्मणवाडा थडी के सहायक पुलिस निरीक्षक अमुल बच्छाव येवदा के प्रभारी अधिकारी, ब्राह्मणवाडा थडी के सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन परदेशी शिरजगांव के प्रभारी, कुर्‍हा के सहायक पुलिस निरीक्षक ईश्वर वर्गे कुर्‍हा के प्रभारी, आसेगांव के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रवीण वेरुलकर माहुली जहांगिर के प्रभारी, चिखलदरा के सहायक पुलिस निरीक्षक विनायक लंबे खल्लार के प्रभारी, नियंत्रण कक्ष के सहायक पुलिस निरीक्षक अजय आखरे अपराध शाखा की जिम्मेदारी संभालेंगे. शिरजगांव के सहायक पुलिस निरीक्षक गोपाल उपाध्यय को अपराध शाखा की जिम्मेदारी, पथ्रोट के सहायक पुलिस निरीक्षक मनोज चौधरी का अचलपूर तबादला, बेनोडा के सहायक पुलिस निरीक्षक सुनील पाटिल को परतवाडा, कुर्‍हा के सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन जाधव को दर्यापुर, दशहतवाद विरोधी पथक के सहायक पुलिस निरीक्षक आनंद पिदुरकर को दर्यापुर, अपराध शाखा के सहायक निरीक्षक नरेंद्र पेंदोर को चांदूर बाजार, अपराध शाखा के सहायक निरीक्षक सुरज बोंडे की ओर दुय्यम कोर्ट पैरवी, विनंती आवेदन पर धारणी के सहायक पुलिस निरीक्षक कान्होपात्रा मनोहर बन्सा को ेेमहिला सेल, पथ्रोट के सहायक पुलिस निरीक्षक शिवशंकर खेडेकर को दत्तापुर, येवदा के पुलिस उपनिरीक्षक प्रणिल पाटिल को मंगरुलदस्तगीर, चांदूर रेलवे के पुलिस उपनिरीक्षक राहुल चौधरी को पथ्रोट और धारणी की पुलिस उपनिरीक्षक माया वेैश्य को बेनोडा पुलिस थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Related Articles

Back to top button