अमरावती परिक्षेत्र के ६३ अधिकारियों के तबादले
पांच निरीक्षक, १८ सहायक निरीक्षक व ४० पुलिस उपनिरीक्षकों का समावेश

अमरावती/दि.३० – अमरावती के पुलिस महानिरीक्षक चंद्रकिशोर मीणा ने शुक्रवार की शाम अमरावती परिक्षेत्र के ६३ पुलिस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए है. इनमें पांच निरीक्षक, १८ सहायक निरीक्षक व ४० पुलिस उपनिरीक्षकों का समावेश है.
अमरावती ग्रामीण के पुलिस निरीक्षक नरेश पारवे का वाशिम, यवतमाल के संजय डहाके व मुकूंद कुलकर्णी का अमरावती ग्रामीण व अकोला, वाशिम के श्रीराम घुगे व बुलढाणा के महेंद्र देशमुख को अकोला जिला पुलिस दल में भेजा गया है. सहायक पुलिस निरीक्षकों में अमरावती ग्रामीण के सतीश आडे, मुकूंद कवाडे व अभिजीत अहिरराव का क्रमश: बुलढाणा, अकोला के सुनील सोलुंके, राजू भारसाकडे, गणेश वनारे का क्रमश: बुलढाणा व यवतमाल जिला, बुलढाणा के विक्रांत पाटिल, संग्रामसिंह पाटिल, जनार्दन शेवाले, मालती कायटे को क्रमश: अमरावती ग्रामीण, अकोला जिले में भेजा गया है. यवतमाल के प्रमोद पाचकवडे, मनोज लांडगे, अनिल राऊत, अलका गायकवाड, प्रशांत गिते, विनोद झलके को क्रमश: बुलढाणा, अकोला, अमरावती ग्रामीण, वाशिम में नियुक्ति दी गई है. वाशिम जिले के एपीआई समाधान वाठोरे व विनोद घुईकर को अमरावती ग्रामीण व अकोला जिले में नियुक्ति दी गई है. वहीं फौजदारों के भी तबादले किए गए है. इनमें अमरावती ग्रामीण के तीन, अकोला जिले के १२, बुलढाणा जिले के १२, यवतमाल जिले के ९ और वाशिम जिले के चार पुलिस कर्मियों का समावेश है.