महाराष्ट्रमुख्य समाचार

एरंडोल में पल्टी ट्रैवल बस, दो की मृत्यु

12 यात्री घायल

जलगांव/दि.16- एरंडोल तहसील के पिंपलकोठा में आज सवेरे 8.30 बजे निजी ट्रैवल बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. जिससे दो यात्रियों की जान चली गई. बारह अन्य घायल हो गए. जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. जबकि दस से बारह यात्री मामूली रुप से जख्मी हुए हैं. यह बस राजस्थान से जलगांव होते हुए औरंगाबाद की ओर जा रही थी. पिंपलकोट के पास बारिश के कारण ड्राइवर को सड़क के मोड़ का अंदाजा नहीं लग पाने की वजह से दुर्घटना होने की प्राथमिक जानकारी है. पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य जारी है. हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ हो गई थी. एरंडोल के ग्रामीण अस्पताल में जख्मी यात्रियों का उपचार चल रहा है.

Back to top button