मुख्य समाचारविदर्भ

दिवाली से पहले ट्रैवल बसें फुल, पुणे-नागपुर का किराया बढा

नागपुर-/दि.28 पखवाडे भर पश्चात दिवाली का त्यौहार है. नागपुर-पुणे और पुणे-नागपुर ट्रेनों में बडी वेटिंग लिस्ट चल रही है. एसटी की बसें सीमित है. इसलिए निजी ट्रैवल बसों का सहारा लिया जाता है. इन बसों में भी बुकिंग फुल हो गई है. जिससे किराया 3 हजार रुपए प्रति व्यक्ति हो गया है. पुणे के साथ ही औरंगाबाद, नाशिक, इंदौर, भोपाल, रायपुर, जबलपुर जाने के लिए ट्रैवल के स्टॉपेज पर भारी भीड दिखाई दे रही है. बोले पेट्रोल पंप, गणेश पेठ, बैद्यनाथ चौक, सीए रोड, धंतोली, छत्रपति चौक, एमपी बसस्टैंड के सामने ट्रैवल बसों के बुकिंग कार्यालय में भारी भीड नजर आ रही है. पूरे वर्ष सामान्य किराया लेने वाले ऑपरेर्टस दिवाली के दिनों में किराया डेढ गुना, दोगुना कर रहे हैं. संचालकों का कहना है कि उन्हें एसटी निगम की तुलना में डेढ गुना अधिक टैक्स, टोल, जीएसटी भरना पडता है. भाउबीज तक यही परिस्थिति रहने की संभावना है. दिवाली मनाने के लिए विद्यार्थी अपने मूल गांव लौटने उद्यत रहते हैं. ऐसे विद्यार्थियों की संख्या पुणे और नागपुर में अधिक है.

Related Articles

Back to top button