अमरावतीमुख्य समाचार

तिवसा, मोर्शी व दर्यापुर के उपचार केंद्र शुरू होेंगे

संभागीय आयुक्त ने लिया कोविड प्रतिबंधात्मक उपाययोजनाओेेेें का ब्यौरा

अमरावती/दिे.२६ – जिले में कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाययोजनाओं को लेकर तिवसा के ट्रामा केयर सेंटर सहित मोर्शी व दर्यापुर में उपचार केंद्र शुरू किए जाएंगे. शहर में उपचार के लिए आवश्यक अस्पताल, निजी अस्पताल आदि जगहोें पर बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश विभागीय आयुक्त पीयूष सिंह ने दिए है. कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाययोजना का ब्यौरा लेने के लिए संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में जिलाधिकारी शैलेश नवाल, जि. प. मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमोल येडगे, पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरि बालाजी, निगमायुक्त प्रशांत रोडे, जिला शल्यचिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले, इंडियन मेडिकल एसो. के अध्यक्ष डॉ. अनिल रोहणकार, डॉ. कालेे, डॉ. जयश्री नांदुरकर आदी मौजूद थे.
संभागीय आयुक्त ने कहा कि जिले में टेस्टिंग की संख्या बढ़ गयी है. कान्टेक्ट ट्रेसिंग अधिकाधिक किया जाए. दोनों लैब से रिपोर्ट प्राप्त हो रहीे है. आगे जरूरत पड़ने पर अकोला से रिपोर्ट प्राप्त की जा सकती है. ग्रामीण इलाकों में आवश्यक सुविधा मुहैय्या कराकर जनजागृति की जाए. तिवसा में ५०, मोर्शी व दर्यापुर में २५-२५ कुल १०० बेड बढेंगे. निजी अस्पतालों में भी बेड की संख्या बढ़ायी जाएगी. वहां पर भी भी साधारणत: १०० अतिरिक्त बेड उपलब्ध कराए जाएंगे. सारी के मरीज भी बढ़ते जा रहे है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट रहने की जानकारी जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दी.

Related Articles

Back to top button