अमरावतीमुख्य समाचार

नये म्युटंट का भी इलाज संभव

 विशेषज्ञोंं ने दी राय

अमरावती/प्रतिनिधि दि.5 – कोविड वायरस के डबल म्युटेशन व पांच नये स्वरूप पाये जाने की वजह से संक्रमण बढा है. किंतु औषधोपचार के जरिये नये म्युटंट को भी मात दी जा सकती है और संक्रमित मरीजों का इलाज संभव है. जिसकी वजह से रोजाना अनेकों मरीज कोविड मुक्त हो रहे है. अत: लोगों ने बिल्कुल भी घबराना नहीं चाहिए. इस आशय के विचार स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा व्यक्त किये गये है.
बता दें कि, इस समय अमरावती सहित नागपुर एवं विदर्भ क्षेत्र में कोविड वायरस का डबल म्युटेशन होने के साथ ही इस वायरस के पांच नये स्वरूप मिलने की चर्चा चल रही है. बीते कुछ दिनों से अमरावती सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र में रोजाना हजारों नये मरीज पाये जा रहे है. बडी तेजी के साथ फैल रहे संक्रमण के पीछे इस वायरस का डबल म्युटेशन मुख्य वजह है. इस बात पर दिल्ली की विआरडीएल प्रयोगशाला में भी अपनी मूहर लगा दी है. जिसके मुताबिक वायरस के नये स्वरूप के संक्रमण की रफ्तार काफी अधिक है. किंतु यह पुराने स्वरूप की तरह बेहद घातक नहीं है. साथ ही यह भी पता चला है कि, कोविड वायरस का यह नया स्वरूप पुराने वायरस से लडनेवाली रोगप्रतिकारक क्षमता पर भारी पड रहा है. बावजूद इसके स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक कोविड वायरस का नया स्वरूप बहुत ज्यादा घातक नहीं है. अलबत्ता इसके संक्रमण की रफ्तार बेहद तेज है.

Back to top button