अमरावतीमुख्य समाचार
३१ भैंसो की नीलामी की रकम आदिवासी परिवारों को मिली
सांसद नवनीत राणा के प्रयासों से मिला बिच्छूखेडा के सुरेश उईके को न्याय

अमरावती/दि.११ – पूर्व चिखलदरा तहसील के बिच्छूखेडा निवासी सुरेश उईके सहित १५ आदिवासी परिवारों की ओर से आज जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में किए गए आंदोलन के बाद सांसद नवनीत राणा ने मामले की गंभीर रूप से दखल ली. इसके बाद सांसद नवनीत राणा ने जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदिवासी किसानों को न्याय दिलाया जाए. जिसके बाद उपजिलाधिकारी डॉ. नितीन व्यवहारे ने न्यायालय के अधिन रहकर सुरेश उईके को ३ लाख रुपयों का धनादेश दिया. इसके बाद आंदोलनकारियों ने अपना आंदोलन वापिस लिया.