अकोलामुख्य समाचार

आदिवासी किसान दम्पति ने जहर पीकर की आत्महत्या

अकोट तहसील के शहापुर रूपागड की घटना

अकोला/दि.१८ – जिले के अकोट तहसील के सातपुडा तटीय क्षेत्र में बसे शहापुर रूपागड गांव में किसान दम्पत्ति ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली. यह घटना रविवार को सामने आयी. मृतक किसान पति का नाम सूरज भारसाकले व पत्नी कविता भारसाकले बताया गया है. किसान दम्पत्ति के पास ढाई एकड़ खेती है. लेकिन इस वर्ष बारिश की लूकाछिपी के चलते उन पर दुबार बुआई की नौबत आन पड़ी. इसके अलावा कर्ज का बोझ बढने से उनकी चिंताएं बढ़ रही थीं. इसी चिंता में दोनों ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली. दोनों के पश्चात एक बेटा व दो बेटियां परिवार में है.

Back to top button