अमरावतीमुख्य समाचार

आदिवासी कोली महासंघ ने जलायी सरकारी जीआर की होली

कलेक्ट्रेट पर किया तीव्र आंदोलन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.21- आदिवासी कोली महासंघ, आदिवासी कोली महादेव कर्मचारी संगठन तथा आदिवासी संघर्ष समिती द्वारा 21 दिसंबर 2019 के सरकारी आदेश का विरोध करते हुए इस सरकारी आदेश की जिलाधीश कार्यालय के समक्ष होली जलायी गयी. साथ ही आरोप लगाया गया कि, राज्य के विस्तारित क्षेत्र में 33 आदिवासी जमाति के 1 करोड आदिवासियों की सरकार द्वारा हमेशा ही अनदेखी की जाती है, और गत वर्ष 21 दिसंबर को समाज के कर्मचारियों पर अन्याय करनेवाला एक अन्यायपूर्ण जीआर जारी किया गया था. जिसके खिलाफ समूचे राज्य में आदिवासी कर्मचारियों द्वारा आंदोलन छेडा गया था. लेकिन बावजूद इसके सरकार इस मामले की अनदेखी कर रही है.
इससे संतप्त होकर आदिवासी कर्मचारियों ने उस नियमबाह्य जीआर की होली जलाते हुए जिलाधीश नवाल को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपते समय आदिवासी कोली महासंघ के विभागीय अध्यक्ष एकनाथ जुआर, केंद्रीय पदाधिकारी भास्कर रामटेके सहित गजानन कासमपुरे, कर्नल गासे, वसंतराव इंगले, एकनाथ मानकर, बालकृष्ण म्हस्के, वंदना जामनेरकर, विलास कुटेमाटे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button