अमरावतीमुख्य समाचार

कलेक्ट्रेट पर निकाली गई तिरंगा ट्रैक्टर रैली

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का किया गया समर्थन

  • किसान ब्रिगेड संगठन ने किया नेतृत्व

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६ – विगत दो माह से दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए किसान ब्रिगेड संगठन द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमरावती शहर में तिरंगा ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया. जिसके तहत अमरावती के दशहरा मैदान से जिलाधीश कार्यालय तक सैकडों दुपहिया वाहनोें के साथ ट्रैक्टर रैली ले जायी गयी. इस रैली के मद्देनजर शहर में चप्पे-चप्पे पर कडा पुलिस बंदोबस्त लगाया था.
दशहरा मैदान से निकली यह रैली राजापेठ, राजकमल, जयस्तंभ, बापट चौक, चित्रा चौक, इर्विन चौक व पंचवटी चौक होते हुए जिलाधीश कार्यालय पर पहुंची. जहां पर एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिलाधीश शैलेश नवाल को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान रैली में शामिल किसान संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा जयस्तंभ चौक पर महात्मा गांधी, चित्रा चौक पर महात्मा फुले, इर्विन चौक पर डॉ. आंबेडकर तथा पंचवटी चौक पर डॉ. पंजाबराव देशमुख के पुतलों पर माल्यार्पण किया गया. इस रैली का नेतृत्व किसान ब्रिगेड संगठन के संयोजक रूपेश जव्हेरी द्वारा किया गया और इसमें विभिन्न संगठनोें के पदाधिकारियों व प्रतिनिधि बडी संख्या में उपस्थित थे. इस रैली का आयोजन पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा.

Related Articles

Back to top button