अमरावतीमुख्य समाचार

त्रिजुगी देवडिया का निधन, अंत्येष्टि कल

अमरावती/दि.29- प्रतिष्ठित व्यवसायी त्रिजुगी किसनलाल देवडिया (63) का शुक्रवार दोपहर हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया. वे अपने पीछे पत्नी अर्चना, भाई और पुत्र तथा पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड गए हैं. उनका अंतिम संस्कार रविवार सुबह किया जाएगा. राधाकृष्ण अपार्टमेंट से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी. वे भाजपा की अग्रणी कार्यकर्ता अर्चना देवडिया के यजमान थे.

Back to top button