महाराष्ट्रमुख्य समाचार

ट्रीपल इंजन … ट्रीपल वसूली ?

प्रत्येक चौराहे पर 25 हजार की वसूली और 20 वाहनों पर कार्रवाई

* सांसद अमोल कोल्हे का गंभीर आरोप
मुंबई दि. 2– राष्ट्रवादी शरद पवार गुट के नेता और शिरूर के सांसद अमोल कोल्हे ने मुंबई की यातायात पुलिस की वसूली का एक सनसनीखेज अनुभव शेयर करते हु ए राज्य सरकार पर निशाना साधा है. मुुंबई की यातायात पुलिस को वसूली का टार्गेट दिया गया है. प्रत्येक चौराहे पर 25 हजार की वसूली और 20 वाहनों पर कार्रवाई कर देने का आदेश देने का दावा अमोल कोल्हे ने किया है.
सांसद अमोल कोल्हे ने कहा कि आज के अनुभव के मुताबिक मुंबई में सिग्नल्स यातायात शाखा की महिला पुलिस ने वाहन रोककर चालक को ऑनलाइन जुर्माना भरने कहा. यह देखकर जब उन्होंने जानकारी ली तो उस महिला पुलिस ने सीधे मोबाइल का मैसेज दिखाया. प्रत्येक चौराहे पर 25 हजार रूपए की वसूली और 20 वाहनों पर कार्रवाई होनी चाहिए, ऐसा वह संदेश था. मुंबई में 652 ट्रैफिक जंक्शन है. इन सभी ट्रैफिक जंक्शन के प्रत्येकी 25 हजार पकडे तो प्रतिदिन केवल मुंबई में 1.63 करोड रूपए होते हैं. फिर अन्य शहरों का क्या? संबंधित मंत्री महोदय अथवा अधिकारी ने खुलासा किया तो यातायात शाखा का इस्तेमाल यातायात नियमों से ज्यादा वसूली के लिए होता है क्या ? इस बाबत जनता को जानकारी मिलेगी. ट्रिपल इंजन… ट्रिपल वसूली ?
अमोल कोल्हे ने कहा है कि मुंबई के हर चौराहे पर यातायात पुलिस हमेशा तैनात दिखाई देती है. अनेक बार यातायात पुलिस और वाहन चालक में विवाद होते हुए भी दिखाई देते है. ऐसे विवाद के अनेक वीडियों भी अब तक सामने आए है. विशेष यानी मुंबई की यातायात पुलिस की तरफ से वसूली किए जाने का आरोप भी हुआ है. अन्य जिलों के पासिंग रहे वाहनधारको को रोककर बेवजह परेशान किए जाने का भी आरोप होता है. ऐसे में अब खुद सांसद कोल्हे ने यातायात पुलिस की वसूली की हकीकत रखी. मुंबई पुलिस की यातायात शाखा बाबत अलग-अलग चर्चा देखने मिल रही है.

Related Articles

Back to top button