अकोलामुख्य समाचार

ट्रक व बस की भीषण टक्कर, दोनों वाहनों में लगी आग

बालापुर के निकट घटित हुआ हादसा, 12 लोग हुए घायल, कोई जीवितहानी नहीं

अकोला/प्रतिनिधि दि.6 – अकोला-खामगांव राष्ट्रीय महामार्ग पर बालापुर से थोडा आगे शेलद फाटे पर राज्य परिवहन निगम की बस और एक ट्रक में आमने-सामने भीषण टक्कर हुई. यह भीडंत इतनी जबर्दस्त थी कि, एक-दूसरे से टकराने के साथ ही दोनों वाहनोें ने आग पकड ली. जिसमें 12 लोग बुरी तरह घायल हुए है. हालांकि इस हादसे में जीवित हानी होने की कोई जानकारी नहीं है.
मिली जानकारी के मुताबिक बालापूर से थोडा आगे शेलद फाटे पर बालापुर से अकोला की ओर जा रही एसटी बस एमएच 40/एक्यू 6160 तथा विपरित दिशा से आ रहे कोयला लदे ट्रक क्रमांक यूपी 70/जीटी 0515 के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हुई और टक्कर होने के साथ ही रापनि बस व कोयल लदे ट्रक में अचानक आग लग गयी. जिसमें दोनों वाहन लगभग पूरी तरह से जलकर खाक हो गये. इस समय बस में सवार यात्रियों ने बस से बाहर कूदने का प्रयास किया. जिसमें 12 यात्री बुरी तरह घायल हो गये. जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया. इस घटना में बस चालक को भी काफी गंभीर चोटें आयी है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं दमकल महकमे का पथक मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया. इस हादसे के चलते बालापूर मार्ग पर सडक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थी और काफी देर तक यातायात अवरूध्द रहा.

Related Articles

Back to top button