अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

ट्रक की दुपहिया को टक्कर, दो की मौत

एक अन्य घायल, सुकली गांव के निकट हुआ हादसा

नागपुर/दि.2 – समिपस्थ सुकली गांव के निकट तेज रफ्तार ट्रक द्वारा ट्रिपल सीट आ रहे युवकों की दुपहिया को जबर्दस्त टक्कर मारी गई. इस हादसे में तीनों युवक गंभीर रुप से घायल हुए. जिसमें से दो की मौत हो गई. वहीं तीसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है. यह दुर्घटना बुधवार की आधी रात के आसपास घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक हिंगणा परिसर निवासी आर्यन हुकूमचंद पालिवाल (23), सुमित राहुल शिरसाट (17) व अरमान रवींद्र मडामे (17) बुधवार की रात दुपहिया वाहन पर सवार होकर भोजन करने के लिए एक ढाबे पर गये थे और भोजन करने के बाद दुपहिया पर सवार होकर हिंगणा की ओर वापिस लौट रहे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक जीजे-37/टी-7914 ने इस दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मारी. जिससे आर्यन पालीवाल व सुमित सिरसाट ट्रक के पहियो की चपेट में आ गये. वहीं अरमान मडामे दुपहिया से उछलकर रास्ते के किनारे जा गिरा. इस हादसे के बाद आरोपी ट्रकचालक अपना ट्रक लेकर मौके से भाग निकला. वहीं पीछे से आ रहे एक दुपहिया चालक ने इस हादसे को अपनी आंखों के सामने घटित होता देखा और तुरंत ही हिंगणा पुलिस को फोन किया. जिसके बाद तीनोें घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें से आर्यन पालीवाल की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. वहीं सुमित शिरसाट ने गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान दम तोड दिया. जबकि अरमान मडामे का अब भी इलाज जारी है. जिसकी स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. हिंगणा पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है.

Back to top button