-
25 भैसों को गौरक्षण भेजा
अमरावती प्रतिनिधि/ दि.५ – अमरावती-मोर्शी मार्ग पर नांदगांव पेठ के पास आज सुबह 6 बजे के दौरान भैसों को लेकर आने वाला ट्रक पुलिया के डिवायडर को टक्कर मारकर पलटी हो जाने से हुई दुर्घटना में ट्रक का क्लिनर गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जबकि इस ट्रक में बाजार में बिक्री के लिए ले जायी जाने वाले 33 भैसों में से 8 भेैसों की मौत हो गई तथा शेष 25 भैसों को पुलिस ने यहां के गौरक्षण में भेजा है.
जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक युपी 12/बीटी-2451 नंबर का ट्रक आज सुबह 6 बजे के दौरान मोर्शी होते हुए अमरावती की ओर आ रहा था. सुबह 6.30 बजे के दौरान उडान पुल के निचे से अमरावती मार्ग पर आने के लिए निकले इस ट्रक ने उडान पुल की दीवार को जबर्दस्त टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी भिषण थी कि ट्रक महामार्ग के विपरित दिशा में सीधे मेजवानी होटल के समीप आकर पलटी खा गया. इस दुर्घटना में 8 भैसों की मौत हो गई तथा अन्य भैसें जख्मी होने से उन्हें समीप के गौरक्षण में इलाज के लिए भेजा गया. घटना के तत्काल बाद ट्रक चालक घटनास्थल से भाग निकला, लेकिन क्लिनर मो.सादीक मो नईम (30, मुजफ्फर नगर, युपी) यह ट्रक में फंस गया था. वलगांव के थानेदार अनिल कुरलकर ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर जख्मी क्लिनर को बाहर निकालकर एम्बुलेंस की मदत से उसे इर्विन अस्पताल में भर्ती करवाया. इस घटना के बाद महामार्ग की यातायात कुछ समय के लिए ठप्प हो गई थी. क्रेन की मदद से मृत मवेशियों को सडक से हटाकर यातायात सूचारु की गई. मामले की जांच नांदगांव पेठ पुलिस कर रही है.