अमरावती/ दि. 18– वही आज इस विषय को लेकर जानकारी देने हेतु बुलाई गई पत्रवार्ता में श्रेयश बीयर शॉपी के संचालक प्रकाश खरूले ने बताया कि उनकी बीयर शॉपी को बंद कराने के संदर्भ में सुनियोजित तरीके से नियम बाह्य आदेश पारित करवाया गया था. जिसके खिलाफ उन्होंने वाइन बार एंड रेस्टॉरेंट असो. के अध्यक्ष नितिन मोहोड का मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए 2 से 3 माह तक अदालत की लडाई लडी और आखिरकार अदालत ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया. जिसके लिए उनकी ओर से एड जैमिनी कासट ने अदालत में बेहद अध्ययनपूर्ण युक्तिवाद किया. ऐसे में अदालती आदेश के पश्चात श्रेयश बीयर शॉपी दुबारा शुरू हो गई है. इस पत्रवार्ता में वाइन बार एंड रेस्टॉरेंट असो. के अध्यक्ष नितिन मोहोड भी उपस्थित थे.