कुछ लोग शहर का माहौल बिगाडने का कर रहे प्रयास
मुस्लिम गणमान्योें ने की सीपी डॉ. आरती सिंह से शिकायत
-
सीपी ने दिया ठोस कार्रवाई का आश्वासन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – इन दिनों सोशल मीडिया पर मुस्लिम समाज को लेकर काफी बेहूदी व आपत्ति जनक टिप्पणियां की जा रही है और शहर के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. अत: इस तरह का प्रयास करनेवाले लोगोें के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाते हुए कार्रवाई की जाये. इस आशय की मांग का ज्ञापन मुस्लिम समाज के गणमान्यों द्वारा शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह को सौंपा गया.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, विगत दिनों रविनगर परिसर में शिवाजी कमर्शियल कॉम्प्लेक्स स्थित वेस्टर्न सलून नामक दुकान पर तोडफोड करने के साथ ही इस दूकान के संचालक मो. सईद के साथ मॉब लिंचिंग करने की कोशिश की गई. साथ ही इस घटना की आड लेकर सोशल मीडिया पर धर्म को आधार बनाकर जातिवाद को बढावा देने और शहर के सामाजिक सौहार्दवाले वातावरण को बिगाडकर दंगा भडकाने का प्रयास किया जा रहा है. इस समय शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के समक्ष सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गये कंटेंट के प्रिंटआउट भी रखे गये. जिन्हें देखते हुए पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने तुरंत ही साईबर शाखा को संंबंधित फेसबुक पेज को ब्लॉक करने का आदेश देते हुए संबंधितों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये.
इत्तेहाद मिल्लत फाउंडेशन की अगुआई में शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह से मुलाकात करने हेतु गये प्रतिनिधि मंडल में हाफीज नाजीम, मौलवी मुशरीक, हाजी रफीक, काजी अहद, अ. रफीक पत्रकार, खालील पहलवान, गुड्डू हमीद, इमरान खान, हमीद शद्दा, इरफान भाई, सादीक शाह, अफसर अली, एड. शोएब खान, असरार अहमद, मो. आरीफ, मौलवी रहमत नदवी, मौलाना मुबश्शीर, फिरोज एचडीएफसी आदि का समावेश था.