वाशिम/ दि. 25- तुअर उत्पादक किसानों के लिए अच्छी खबर है. तुअर के रेट लगातार बढ रहे है. पिछले सप्ताह तुअर ने साढे 8 हजार का आंकडा छू लिया था. फिर दाम में थोडी गिरावट आयी. 7900 रूपए तक रेट टूटे. अब फिर दो दिनों से तुअर के दाम बढ रहे है. कारंजा फसल मंडी में 8415 रूपए प्रति क्विंटल रेट मिला. औसतन 7850 रूपए रेट रहा है. कारंजा मंडी में आज 1500 क्विंटल आवक रही.
तुअर के रेट बढने के बीच सोयाबीन उत्पादक किसान िंचंतित है. विदर्भ और मराठवाडा के किसानों के पास बडी मात्रा में सोयाबीन पडा है. उचित दाम नहीं मिलने से किसान माल नहीं बेच रहे. सोयाबीन अभी 5300 रूपए प्रति क्विंटल के पास स्थिर है. कारंजा मंडी में 5 हजार 35 से लेकर 5325 का दाम मिला. चने ने भी किसानों को निराश किया है. 4700 का रेट 4210 से 4530 तक घट गया है. केन्द्र ने चने को 5335 रूपए गारंटी मूल्य दिया है.