टुकडाबंदी कानून का हो रहा जमकर विरोध
3 को जिलाधीश कार्यालय पर ले जाया जायेगा मोर्चा
अमरावती/प्रतिनिधि दि.1 – राज्य के पंजीयन महानिरीक्षक व मुद्रांक नियंत्रक कार्यालय द्वारा जारी किये गये परिपत्रकानुसार 12 जुलाई 2021 से प्लॉट एवं खेतों के लिए टुकडाबंदी कानून लागू किया गया है. ऐसे में ले-आउट तथा खेतों के अधूरे प्लॉट (टुकडे) व उन पर बने घरों की खरीदी-बिक्री का पंजीयन बंद कर दिया गया है. जिससे अमरावती शहर व जिले सहित समूचे राज्य के आम नागरिक काफी त्रस्त हो गये है. इसका विरोध करने हेतु आगामी 3 सितंबर को सुबह 10 बजे नेहरू मैदान से एक भव्य मोर्चा निकाला जायेगा, जो जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर जिलाधीश व जिला उपनिबंधक को अपनी मांगों का निवेदन सौंपेगा.
इस मसले को लेकर गत रोज अकोली रोड स्थित खत्री हॉल में शाम 6 बजे एक बैठक का आयोजन किया गया है. जिसमें टुकडाबंदी कानून से त्रस्त करीब 500 लोग उपस्थित थे और उन्होंने अपनी-अपनी समस्याएं भी बतायी. इसके बाद इस मामले को लेकर जिलाधीश व जिला उपनिबंधक से मुलाकात करने का निर्णय लिया गया.