अमरावतीमुख्य समाचार

विधायक राणा के बोर्ड पर तुषार भारतीय ने पोती कालिख

अपने द्बारा किए गए काम का मुफ्त श्रेय लूटने का किया निषेध

अमरावती/दि.25 – बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा के खिलाफ अब भाजपा के स्थानीय अधिकारी खुले तौर पर मैदान में उतर गए है तथा भाजपा नेता तुषार भारतीय ने विधायक रवि राणा द्बारा साई नगर परिसर में लगाए गए विकास काम के फलक पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ कालिख पोत दी. साथ ही आरोप लगाया कि, विधायक रवि राणा हमेशा ही दूसरों के द्बारा किए गए विकास कामों का मुफ्त श्रेय लूटने का प्रयास करते है. लेकिन ऐसे किसी भी प्रयास को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भाजपा नेता तुषार भारतीय व उनके समर्थकों द्बारा विधायक रवि राणा की ओर से लगाए गए बोर्ड पर कालिख पोते जाने के चलते अब शहर में एक बार फिर राजनीतिक वातावरण के जमकर गर्माने की पूरी उम्मीद है.
जानकारी के मुताबिक मनपा के पूर्व सभागृह नेता व भाजपा नेता तुषार भारतीय आज सुबह प्रभाग क्रमांक-19 साई नगर के सातुर्णा चौक से अकोली रेल्वे स्टेशन मुख्य मार्ग पर विधायक रवि राणा की ओर से लगाए गए फलक के पास पहुंचे और उन्होंने आरोप लगाया कि, जो निधि खुद उन्होंने मंजूर किया और मनपा सहित अलग-अलग स्त्रोतों से निधि हासिल किया. उस विकास काम का मुफ्त श्रेय लूटते हुए विधायक रवि राणा ने उस विकास काम के स्थल पर अपना बोर्ड लगा दिया. इसे लेकर 10 दिन पूर्व ही साई नगर प्रभाग के भाजपा पार्षदों व पदाधिकारियों द्बारा अल्टीमेटम दिया गया था कि, इस विकास काम से विधायक रवि राणा का कोई संबंध नहीं है. अत: वे अपना बोर्ड निकाल लें. इसके साथ ही युवा स्वाभिमान के कार्यकर्ताओं के जरिए भी बोर्ड निकालने के संदर्भ में प्रत्यक्ष संदेश दिया गया था. परंतु इसके बावजूद भी विधायक राणा और उनके लोगों ने इस बोर्ड को नहीं निकाला. ऐसे में भाजपा नेता तुषार भारतीय व उनके समर्थकों ने इस बोर्ड पर आज कालिख पोत दी. साथ ही भाजपा पार्षदों द्बारा मंजूर कराए गए विकास कामों का मुुफ्त श्रेय लेने का प्रयास करने पर विधायक रवि राणा का निषेध भी किया गया.
इस समय पूर्व महापौर चेतन गावंडे, पूर्व स्थायी समिती सभापती सचिन रासने, पूर्व पार्षद प्रणित सोनी, सुरेखा लुंगारे, रेखा भुतडा, पद्मजा कौडण्य, वंदना हरणे, सुनंदा खरड, राजू कुरील, राजू मेटे, भारत चिखलकर, निरंजन दुबे, मंदार नानोटी, अखिलेश किल्लेदार, तुषार चौधरी, शुभम वैष्णव, संगम गुप्ता, अंकेश गुजर, योगेश निमकर, राजेश जगताप, रोहित काले, संतोष पिडेकर, अश्विन राऊत, कर्ण धोटे, प्रवीण रुद्रकार, कवल पांडे, सविता भागवत, अलका सप्रे, शोभा गायकवाड, ज्योती वैद्य, संजय आठवले, सचिन पाटील, सुधीर थोरात, राजेश कीटुकले, गौतम देशपांडे, हरिहर धोटे, दीपेश रिचारिया, पवन छागणी, डॉ. प्रताप तिडके सहित अनेकों भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button