मुख्य समाचारविदर्भ

अजीत पवार गट का ट्विटर हैंडल सस्पैंड

नागपुर/दि.13- राकांपा अजीत पवार गट का ट्विटर हैंडल एनसीपी स्पीक्स निलंबित किया गया है. शरद पवार गट व्दारा इस बारे में शिकायत करने पर समाज माध्यम में यह कार्रवाई की है. अजीत पवार गट का दावा है कि आज ही यह हैंडल शुरु हो जाएगा. अजीत पवार ने गत 2 जुलाई को शरद पवार के विरुद्ध विद्रोह किया. अजीत गट प्रदेश की युति सरकार में सहभागी हो गया. 9 राकांपा नेताओं को मंत्री पद मिला. उसके बाद अजीत पवार ने शरद पवार को मनाने का प्रयास किया. किंतु खुद शरद पवार ने भाजपा के साथ नहीं जाने की भूमिका अपनाई.

Back to top button