अमरावतीमुख्य समाचार
तिवसा क्षेत्र में दो हादसे
![Accident-Amravati-Mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2020/12/Accident-Amravati-Mandal-3-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/दि.१०- तिवसा पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार को दो हादसे सामने आए है. पहले हादसे में वर्हा निवासी गणेश मेहरे की दुपहिया को बोलेरा वाहन ने टक्कर मार दी. यह हादसा मोझरी परिसर में घटित हुआ. वहीं दूसरा हादसा मोझरी के दास टेकडी के पास हुआ. अमरावती के साईंनगर में रहनेवाले विक्रम मेहता अपनी बेटी के साथ कार से नागपुर से लौट रहे थे. तभी उनकी कार को पीकअप वैन ने टक्कर मार दी. हादसे में विक्रम मेहता और उनकी बैटी घायल हो गई.