अमरावतीमुख्य समाचार

दो आरोपी तडीपार

हत्या जैसे कई संगीन जुर्म में शामिल

अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – हत्या, लूटपाट, मारपीट जैसे कई संगीन जुर्म में शामिल रहने वाले दो आरोपियों को तडीपार किया गया है. फे्रजरपुरा पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को अकोट छोडा है.
योगेश मोतिराम सुंडे(28, प्रभा कॉलोनी) व सै.शफीक सै.अफसर (25, चपराशीपुरा) यह दोनों तडीपार किये गए आरोपियों का नाम है. फे्रजरपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी योगेश सुंडे के खिलाफ पुलिस थाने में चोरी, लूटपाट, मारपीट जैेसे कई अपराध दर्ज हेै. आरोपी योगेश ने पुलिस थाना क्षेत्र में नाक में दम कर रखा था. इसी तरह सै.शफीक ने कुछ दिन पूर्व जेल क्वॉटर परिसर निवासी सेवानिवृत्त जेलर की बेरहमी से हत्या कर डाली थी. इसके अलावा उसके खिलाफ कई संगीन अपराध दर्ज है. कई बार चेतावनी देने के बाद भी आरोपियों में किसी तरह का सुधार नहीं आया, इसपर प्रस्ताव तैयार करने के बाद दोनों आरोपियों को जिले से तडीपार किया गया. दोनों तडीपार किये गए आरोपियों को फ्रेजरपुरा के थानेदार पुंडलिक मेश्राम के मार्गदर्शन में डीबी स्क्वाड के एएसआई बापूराव खंडारे, काँस्टेबल संजय काले, सुनील शेरके की टीम ने आकोट में छोडा है.

Back to top button