अमरावतीमुख्य समाचार

अनाज की तस्करी कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार

३.३७ लाख रुपए के गेहूं, चावल बरामद

  • परासोडी बायपास रोड पर दत्तापुर पुलिस की कार्रवाई

धामणगांव रेलवे प्रतिनिधि/दि.३० – सरकारी अनाज की तस्करी (Grain smuggling) करते समय गुप्त सूचना के आधार पर दत्तापुर पुलिस ने परसोडी बायपास के पास बोलेरो वाहन रोककर तलाशी ली. जिसमें गेहूं और चावल की तस्करी की जा रही थी. इसपर पुलिस ने आरोपी प्रशांत विठ्ठलराव जुनेवार व प्रफुल्ल जुनेवार इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब ३ लाख ३७ हजार का माल बरामद कर लिया हैैं.
दत्तापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली कि परसोडी बायपास रोड से एक बेलोरा गाडी क्रमांक एमएच २९/ टी ६६३५ में ताडपत्री से ढककर कोई माल अवैध तरीके से ले जाया जा रहा है, इस सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहन रोका. वाहन की तलाशी लेने पर करीब २० qक्वटल चावल, गेहूं व जवारी दिखाई दिया. माल लेके जा रहे प्रशांत जुनेवार (२९, धनोडी, बहादुरपुर, तहसील आर्वी) व उसका भाई प्रफुल्ल जुनेवार से पूछताछ करने पर वे सही ढंग से जवाब नहीं दे पाये. उसके पास अनाज की कोई रसीद व बिल्टी जैेसे कोई दस्तावेज नहीं थे. राशन कालाबाजारी से लाये जाने की बात समझ में आने पर वाहन पुलिस थाने में डिटेन किया गया. इसके बाद धामणगांव के तहसीलदार को जप्त माल का जायजा लेने के बाद कानूनन कार्रवाई करने के बारे में पत्र दिया गया. शिकायतकर्ता आपूर्ति अधिकारी तुषार गजेंद्र निंबेकर की शिकायत में बताया गया कि आरोपियों ने गांव-गांव घूमकर लाभार्थियों से गेहूं, चावल लेकर उसके बदले में ज्वारी दिया, ऐसा स्पष्ट होने पर दत्तापुर पुलिस ने जीवनावश्यक वस्तु अधिनियम की धारा ३, ७ के तहत अपराध दर्ज कर ३ लाख ४७ हजार ४४० रुपए का माल बरामद हुआ. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक ब्रह्मदेव शेलके के मार्गदर्शन में मंगेश लकडे, सुधीर बावणेर ने की. मामले की तहकीकात जांच अधिकारी महिला पुलिस उपनिरीक्षक व्दारका अंभोर कर रही है.

Back to top button