दो मुंहे सांप की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने १.६० लाख रुपए का माल बरामद किया
-
डाबकी रोड, अकोला की घटना
-
सांप की कीमत १ लाख रुपए बताई
अकोला प्रतिनिधि/ दि.२५ – दुर्लभ प्रजाति के दो मुंहे सांप (Two-faced snake of rare species) की बाजार में कीमत लाखों रुपए में है. आज अकोला में इसी दो मुंह सांप की तस्करी (Two mouth snake smuggling) करने जा रहे दो आरोपियों को पुलिस अधिक्षक की विशेष टीम ने दो मुंहे सांप के साथ गिरफ्तार कर लिया, यह घटना अकोला के डाबकी रोड पर घटी. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से १ लाख रुपए के सांप समेत १ लाख ६० हजार रुपए का माल बरामद किया है. विकास श्रीराम सावले (२१)व कृष्णा गणेश गुर्जर (२६, दोनों एकता कॉलोनी, एमएसईबी पारस, तहसील बालापुर, जिला अकोला) यह गिरफ्तार किये गए दोनों दो मुंहे सांप तस्करों का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली कि पारस निवासी दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर अति दुर्लभ प्रजाति का दो मुंहा सांप बेचने के लिए लेकर जा रहे, इस सूचना के आधार पर पुलिस अधिक्षक की विशेष टीम ने डाबकी रोड पर जाल बिछाया. इस समय दो लोग पल्सर मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाई दिये. पहले से घात लगाकर बैठी पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को धरदबोचा. पुलिस ने विकास सावले व कृष्णा गुर्जर के पास रखे एक काले रंग के कॉलेज बैग की तलाशी ली. उसमें अति दुर्लभ प्रजाति का दो मुंहा सांप दिखाई दिया. दोनों से उस सांप के बारे में पूछताछ की तब आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस ने अपने साथ लाकर कडी पूछताछ की तब आरोपियों ने दो मुंहे सांप को बेचने के लिए ले जाने की बात कबुल की है तब पुलिस ने करीब १ लाख रुपए कीमत का ५५ इंच लंबा १.५१५ किलोग्राम वजन का सांप बरामद कर वन विभाग के माध्यम से उसे जीवनदान दिया. वहीं पुलिस ने ६० हजार रुपए कीमत की पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच ३०/बीए-८२७६ व ५०० रुपए कीमत का वजन नापने का यंत्र तथा एक टेप ऐसे कुल १ लाख ६० हजार ५००रुपए कीमत का माल बरामतद किया. यह कार्रवाई अकोला के पुलिस अधिक्षक श्री जी श्रीधर, अपर पुलिस अधिक्षक प्रशांत वाघुंडे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक मिqलदकुमार बहाकर तथा उनकी टीम ने की है.