-
पुलिस अधिक्षक की विशेष टीम ने दर्यापुर में वाहन पकडा
अमरावती प्रतिनिधि/दि. 7 – पेट्रोलिंग करते समय गुप्त सूचना के आधार पर ग्रामीण पुलिस की विशेष टीम ने दर्यापुर पुलिस थाना क्षेत्र के जयस्तंभ चौक परिसर में नाकाबंदी करते हुए अवैध तरीके से चावल की तस्करी (Rice Smuggling) करने वाले दर्यापुर के टाटा नगर निवासी अजमत व सलाम नामक आरोपी को गिरफ्तार किया. उनके पास से 30 क्विंटल 67 कट्टे चावल समेत 9 लाख 60 हजार रुपए का माल बरामद किया हैं. दोनों आरोपियों को दर्यापुर पुलिस के हवाले किया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधिक्षक की विशेष टीम जुआ अड्डों पर छापा मारने के लिए पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दोैरान पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली कि दर्यापुर पुलिस थाना क्षेत्र के दर्यापुर चौक से होते हुए एक पिकअप वाहन में अवैध तरीके से चावल की तस्करी की जा रही है. इसपर पुलिस ने जयस्तंभ चौक पर नाकाबंदी की. इस दौरान जयस्तंभ चौक की ओर बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 27/बीएक्स-0927 आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने वाहन रोककर वाहन चालक अजमत व सलाम (दोनों टाटा नगर, दर्यापुर) से पूछताछ की. वे पुलिस को गुमराह करने लगे. पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, उसमें 67 कट्टे याने 60 हजार रुपए कीमत के 30 क्विटल चावल दिखे. पुलिस ने 9 लाख रुपए कीमत के वाहन समेत 9 लाख 60 हजार रुपए कीमत का माल बरामद कर लिया. माल ओर आरोपियों को दर्यापुर पुलिस के हवाले किया गया है. आपूर्ति निरीक्षक की जांच रिपोर्ट आने तक आगे की कार्रवाई फिलहाल रोकी गई है.