अमरावतीमुख्य समाचार

शहर के व्यापारियों को ढाई करोड की चपत

ग्रेन कमिशन एजेंट निरंजन वोरा हुआ फरार

  •  फसल मंडी ने किया दुकान और कैबीन को सील

  •  दो वर्ष से फसल मंडी में कर रहा था काम

  •  रिध्दी ट्रेडर्स के नाम से सी-विंग में 12 नंबर की है दुकान

  •  फरारी से पहले बैंक अकाउंट भी किए बंद

  •  इन दिनों नागपुर के धरमपेठ में होने की आशंका

  •  पुलिस के पास पहुंची शिकायत, चल रही जांच

अमरावती/प्रतिनिधि दि.29 – स्थानीय फसल मंडी के सी-विंग की दुकान क्रमांक 12 में रिध्दी ट्रेडर्स के नाम से ग्रेन मर्चंट के तौर पर व्यवसाय करनेवाला निरंजन देवीलाल वोरा नामक व्यापारी यहां के अन्य व्यापारियों को करीब ढाई करोड रूपयों की चपत लगाकर फरार हो गया है. इससे संबंधीत शिकायत मिलते ही मंडी प्रशासन द्वारा रिध्दी ट्रेडर्स नामक दुकान एवं निरंजन वोरा के कैबिन को सील कर दिया गया है.
बता पता चला है कि, सरस्वती नगर परिसर में रहनेवाले निरंजन वोरा ने दो वर्ष पूर्व स्थानीय फसल मंडी में कमिशन एजेंट के तौर पर काम करना शुरू किया था और कई अडत व्यवसायियों के साथ व्यवहार करने की शुरूआत की थी. किंतु विगत कुछ दिनों से निरंजन वोरा ने अडत व्यवसायियोें का भुगतान अटकाना शुरू कर दिया और जब बकाया भुगतान की रकम करीब ढाई करोड रूपयों के आसपास जा पहुंची, तो उसने अमरावती से अपना बोरियां-बिस्तर समेट लिया तथा पत्नी व परिवार सहित फरार हो गया. पता चला है कि, फरार होने से पहले उसने अमरावती में रहनेवाले अपने बैंक अकाउंट से पूरी रकम निकालकर अकाउंट बंद कर दिये और अपने दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर कर दिया. सूत्रों के मुताबिक इन दिनों निरंजन वोरा ने नागपुर के धरमपेठ परिसर को अपना नया ठिकाना बनाया है. जहां पर वह नये सिरे से व्यवसाय शुरू करने का प्रयास कर रहा है.

Related Articles

Back to top button